Saturday, 27 April 2013

वशीकरण (सिंदूर) प्रयोग-



वशीकरण (सिंदूर) प्रयोग-






किसी भी बुधवार की रात्रि में पीले वस्त्र धारण करे पीले आसन पर बैठे।आपका मुख उत्तर या पूर्व की और हो।सामने बजोट पर पिला वस्त्र बिछा उस पर दत्तात्रेय यन्त्र रखे और उस यन्त्र पर सिंदूर रख दे।घी का दीपक जलाये और मूल मंत्र का रुद्राक्ष माला से 11 माला जाप करे।जप समाप्ति पर सिंदूर को चांदी की डिबिया में संभाल कर रख ले।अब जब भी आपको किसी से कोई कम करवाना हो तो मंत्र का मात्र 11 बार जाप करे और सिंदूर का तिलक लगाकर उस व्यक्ति के पास चले जाये,वो आपकी बात नहीं टालेगा।जिन स्त्रियों के पति गलत संगत में हो वे इसे रोज़ अपनी मांग में भरे या तिलक लगाये।उनके पति निसंदेह सही मार्ग पर आ जायेंगे।बस आवश्यकता है साधना पर विश्वास कर उसे पूर्ण निष्ठां से करने की। मंत्र :

॥ ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं द्राम दत्तात्रेयाय नम: ॥
॥ om shreem hreem kleem glaum draam dattatreyay namah ॥

इश्वर सबका कल्याण करे।

No comments:

Post a Comment