शाबर साधनाओ में सफलता हेतु दत्त साधना
मंत्र:
ॐ द्राम द्राम दिगम्बरा सकल शाबर सिद्धि देहि देहि द्राम ॐ स्वाहा
विधि:
ब्रह्म मुहर्त में सामने पीले वस्त्र पर दत्त यन्त्र या दत्त चित्र स्थापित करे.इसके बाद गुरु तथा गणेश पूजन करे.संकल्प ले की में ये साधना सभी शाबर साधनाओ में सफलता प्राप्ति के लिए कर रहा हु.इसके बाद दत्त पूजन करे.पुष्प पीले हो फल में केले या पपीते का भोग लगाये.घी का दिया जलाये और वही दत्त विग्रह के पास गुलर की एक लकड़ी रखे,जो २ इंच लम्बी हो.उसका भी सामान्य पूजन करे.और निम्न मंत्र की ११ माला रुद्राक्ष माला से करे.ये साधना ७ दिन तक करे.प्रसाद स्वयं ही खाए किसी अन्य को ना दे.साधना गुरुवार से शुरू करे ब्रह्मचर्य का पालन करे भूमि शयन करे.साधना के समाप्त होने पर गुलर की लकड़ी को एक पीले वस्त्र में बांधकर संभालकर रख ले.जब भी आप कोई शाबर साधना करे तो साधना करते वक़्त इसे अपनी दाई भुजा में बांध ले और एक माला इसी मंत्र की करे और फिर साधना करे आपको निसंदेह सफलता मिलेगी.गुलर की लकड़ी आप बुधवार को ही लाकर रख सकते है पर पहले उस वृक्ष का पूजन करे और फिर लकड़ी लाये.याद रखे लकड़ी को तोड़ कर लाना है चाकू आदि से काट कर नहीं.हा घर लाकर आप उसे चाकू से छोटा आकार दे सकते है.आपका आसन वस्त्र पीले होने चाहिए.
अवधूत चिंतन श्री गुरुदेव दत्त.
No comments:
Post a Comment