Saturday, 27 April 2013



अल खालिकु अमल (मुक़दमे में सफलता का इस्लामिक अमल)





ये अमल अपने आप में बड़ा ही बाकमाल अमल है जो कभी खली नहीं जाता.कितना ही मुश्किल से मुश्किल हालत क्यों न हो,या कितना ही पेचीदा मुकदमा क्यों न हो ये अमल अपने करने वाले को बचा ही लेता है .बस शर्त है की आप सही हो.ये अमल ११ दिन का है.रात ८.३० के बाद नहाकर सफ़ेद कपडे या काले कपडे पहने.पश्चिम की तरफ आपका मुह हो.कपड़ो पर इतर हो.सामने लोबान की अगरबत्ती जला ले.और दुरुद पड़े २१ बार इसके बाद अमल को पड़े ५ माला यदि अपने काले कपडे पहने है तो काले हकिक की माला ले और सफ़ेद हो तो सफ़ेद हकिक की माला ले.५ माला होने के बाद फिर २१ बार दुरुद पड़े और दुआ कर ले.11 दिन बाद थोड़ी मिठाई बच्चो में बाट दे.यक़ीनन आप हर मुक़दमे से फारिग हो जायेंगे.


दुरुद:

अल्लाहु रब्बु मुहम्मदीन सल्ला अल्लेही वसल्लम नहनु इबादु सल्ला अल्लेही वसल्लम 



अमल:

अल खालिकु हस्बुनाल्लाहू व नेमल वकिलू.


माँ सबका कल्याण करे.

1 comment:

  1. अबे तुम हिंदुओं को मुल्ला बनवा रहे हो? शर्म आनी चाहिए

    ReplyDelete