इन्द्राक्षी साधना
माँ इन्द्राक्षी की साधना सम्पूर्ण वैभव देने वाली तथा रोगों का नाश करने वाली मानी जाती है।साधक के जीवन में आर्थिक अनुकूलता आने लगती है तथा समाज में उसे मान सम्मान की प्राप्ति होती है।इन्द्राक्षी साधना के बारे में ये भी कहा जाता है की जो साधक इसे पूर्ण निष्ठां तथा समर्पण के साथ करता है माँ उसे इंद्र की ही तरह सम्पूर्ण वैभव तथा आरोग्यता प्रदान कर देती है।साधक के समस्त आतंरिक तथा बाहरी भय का नाश हो जाता है।तथा वो साधनाओ में सफलता की और बढता है विशेषकर लक्ष्मी साधना में।माँ इन्द्राक्षी की साधना से सम्बंधित कई प्रयोग है अभी केवल एक साधना यहाँ दे रहा हु।आशा करता हु आप इसे संपन्न कर माँ की कृपा के पात्र बनेंगे।
विधि:यह साधना किसी भी शुक्रवार से आरम्भ की जा सकती है।साधक समय स्वयं निर्धारित करे।पर प्रतिदिन समय एक ही हो।और ऐसे समय का चुनाव करे जब आप शांति के साथ साधना कर सके।आसन तथा वस्त्र आपके पीले हो,तथा मुख उत्तर या पूर्व की और हो।अब अपने सामने एक बजोट रखे और उस पर एक पिला वस्त्र बिछा दे।अब एक कागज़ पर या भोजपत्र पर इन्द्राक्षी यन्त्र बनाये।इसमें अष्टगंध की स्याही का उपयोग होगा तथा कलम होगी दडिम की।यन्त्र बनाने के बाद उसे स्थापित कर उसका पूजन करे।शुद्ध घी का दीपक हो तथा भोग में खीर या पञ्च मेवा चड़ाए।एक कोई भी फल अर्पण करे।तथा माँ से सफलता की प्रार्थना करे।अब स्फटिक माला से,निम्न मंत्र की 51 माला करे।ये क्रम 10 दिन तक रखे।आखरी दिन घी तथा पञ्च मेवा मिलाकर कम से कम 1008 आहुति प्रदान करे।इस तरह ये साधना संपन्न होती है।साधक चाहे तो सवा लाख मंत्रो को अनुष्ठान भी कर सकता है।साधन के बाद यन्त्र को पूजा घर में स्थापित करदे।प्रसाद स्वयं तथा परिवार वाले ग्रहण करे।कम से कम एक कन्या को भोजन कर दक्षिणा दे संतुष्ट करे।आप स्वयं इस साधन का प्रभाव अपने जीवन में अनुभव करने लगेंगे।अगर इसके साथ की इन्द्राक्षी कवच का पाठ भी नित्य किया जाये तो परिणाम और अनुकूल होते है।माँ सबका कल्याण करे।
मंत्र: ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं इन्द्राक्षी नमः .
om shreem hreem kleem aim indrakshi namah.
Namaskar sir
ReplyDeleteKuchh jagah ye mantra indrani ke naam SE bhi likha H.
Indrani and indrakshi kya same h
yes
ReplyDeleteKya indrakhi stotra patha karneke liye bhi haban ya sidhi karna pdega
ReplyDeleteSir mantra k ant me namah lagane se mantra npunshak ho jata he to photo ye kaam kese krega
ReplyDeleteSorry photo nahe mantra
ReplyDeleteसर इस स्तोत्र कि फल श्रुती पढणी चाहिये कि सिर्फ स्तोत्र फल श्रुती पढना जरुरी है क्या
ReplyDeleteईन्दरक्षी देवी कौन है.
ReplyDelete