Saturday, 27 April 2013

सम्मोहन काजल निर्माण विधि-

सम्मोहन काजल निर्माण विधि-




यह प्रयोग दिवाली की रात्रि को करे। रात्रि 9 बजे के माँ के सामने एक घी का दीपक जलाये और उसकी लो को देकते हुए निम्न मंत्र की 11 माला रुद्राक्ष माला से करे। 11 माला हो जाने के बाद उस दीपक पर एक कटोरी को इस तरह सेट कर दे की सारा काजल उस कटोरी में आ जाये। याद रखे ये दीपक रात्रि 9 से सुबह 4 बजे तक जलना चाहिए।फिर सुबह सरे काजल को किसी शीशी में रख ले। और जब भी आपको सम्मोहन करना हो तब मंत्र का 11 बार जाप करके काजल को आँख में लगा ले। इस काजल से सभी आपके अनुकूल हो जायेंगे।यहाँ तक जब आप कोई देवी देवता की साधना करे तब भी आप इसे आँखों में लगा ले ये दिव्या काजल उन्हें भी आपकी और आकर्षित करेगा। नोकरी के इंटरव्यू में जाना हो तब भी लगा सकते है।रोज़ चाहे तो रोज़ लगाये इससे हर मिलने वाला व्यक्ति आपके अनुकूल हो जायेगा। मात्र एक दिवस का प्रयोग आपके लिए अत्यंत ही लाभकारी होगा।मेरा अनुभूत है ये प्रयोग,ये काजल खासकर अप्सरा साधना में बहुत अच्छे परिणाम देता है।ऐसा कई साधको का अनुभव रहा है।अतः आप भी इससे लाभान्वित हो
।जय सदगुरुदेव। 

मंत्र:

||ॐ ह्री सर्व सम्मोहिनी स्वाहा ||  
||om hreem sarva sammohini swahaa||

9 comments:

  1. amajing.....honestly ....unbelievable..

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्या आपने यह प्रयोग किया है ???....मेरा मो. ९८८१३७६१५१

      Delete
  2. bhaiya ishko diwali ke alawa kisi or din bhikar sakte he kya kripya batye

    ReplyDelete
  3. Bhai ji kya isko grahan kaal me bhi sidhh kar skte hain?? kirpa kar ke bataiye..

    ReplyDelete
  4. 🔔🔔 जय माता दी 🔔🔔

    ReplyDelete
  5. 🔔🔔 जय माता दी 🔔🔔
    अरविंद ज्योतिष किसी भी प्रकार की समस्या हो आप हमे कोल कर सकते हो जैसे की लव मैरिज विदेश यात्रा सोतन व दुशमन से छुटकारा कारोबार नोकरी व्यापार शीघ्र विवाह वशीकरण किया कराया भूत प्रेत या फिर आप के घर में कोई बिमार रहता हो आप हमे कोल कर सकते हो अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 (24) घंटे सेवा उपलब्ध हम आप लोगों से वादा करते हे की आप लोगों का काम (11) से (24) घंटे के अंदर पूरा करके दिया जाएगा हम कहते नहीं करके दिखाते हे भाइयों और बहनों को सूचित किया जाता है की कही भी पेसा फसाने से पहले एक बार जरूर कोल करें हम आप लोगों को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देंगे अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 इस साइट पर लिखा हुआ इस्तेमाल करने से पहले एक बार जरूर कोल करें हम आप लोगों को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देंगे अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 एक बार सेवा का अवसर जरूर प्रदान करे धन्यवाद सभी जगह से निराश प्रेमी प्रेमिका भाइयों और बहनों एक बार जरूर कोल करें

    ReplyDelete
  6. 🔔🔔 जय माता दी 🔔🔔
    अरविंद ज्योतिष किसी भी प्रकार की समस्या हो आप हमे कोल कर सकते हो जैसे की लव मैरिज विदेश यात्रा सोतन व दुशमन से छुटकारा कारोबार नोकरी व्यापार शीघ्र विवाह वशीकरण किया कराया भूत प्रेत या फिर आप के घर में कोई बिमार रहता हो आप हमे कोल कर सकते हो अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 (24) घंटे सेवा उपलब्ध हम आप लोगों से वादा करते हे की आप लोगों का काम (11) से (24) घंटे के अंदर पूरा करके दिया जाएगा हम कहते नहीं करके दिखाते हे भाइयों और बहनों को सूचित किया जाता है की कही भी पेसा फसाने से पहले एक बार जरूर कोल करें हम आप लोगों को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देंगे अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 इस साइट पर लिखा हुआ इस्तेमाल करने से पहले एक बार जरूर कोल करें हम आप लोगों को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देंगे अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 एक बार सेवा का अवसर जरूर प्रदान करे धन्यवाद सभी जगह से निराश प्रेमी प्रेमिका भाइयों और बहनों एक बार जरूर कोल करें

    ReplyDelete
  7. 🔔🔔 जय माता दी 🔔🔔
    अरविंद ज्योतिष किसी भी प्रकार की समस्या हो आप हमे कोल कर सकते हो जैसे की लव मैरिज विदेश यात्रा सोतन व दुशमन से छुटकारा कारोबार नोकरी व्यापार शीघ्र विवाह वशीकरण किया कराया भूत प्रेत या फिर आप के घर में कोई बिमार रहता हो आप हमे कोल कर सकते हो अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 (24) घंटे सेवा उपलब्ध हम आप लोगों से वादा करते हे की आप लोगों का काम (11) से (24) घंटे के अंदर पूरा करके दिया जाएगा हम कहते नहीं करके दिखाते हे भाइयों और बहनों को सूचित किया जाता है की कही भी पेसा फसाने से पहले एक बार जरूर कोल करें हम आप लोगों को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देंगे अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 इस साइट पर लिखा हुआ इस्तेमाल करने से पहले एक बार जरूर कोल करें हम आप लोगों को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देंगे अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 एक बार सेवा का अवसर जरूर प्रदान करे धन्यवाद सभी जगह से निराश प्रेमी प्रेमिका भाइयों और बहनों एक बार जरूर कोल करें

    ReplyDelete
  8. Kajal banane ki pure vidhi kaha se melegi

    ReplyDelete