Saturday, 27 April 2013

दरिद्रता नाशक माँ तारा साधना



दरिद्रता नाशक माँ तारा साधना 






यदि आपके जीवन में आर्थिक कष्ट बार बार आते है तो ये साधना करे।यदि पैसा कही अटक गया है तो ये साधना करे,यदि धन टिकता नहीं है तो ये साधना करे,आर्थिक संकट आपको घेरे रहता है तो ये साधना करे।और ऐसा कुछ भी नहीं होता तो भी ये साधना करे क्युकी माँ की कृपा प्राप्त करने का अधिकार तो सबका है।अब इस साधना के बारे में ज्यादा क्या कहू,बस आप स्वयं करे और परिणाम देखे। साधना किसी भी मंगलवार को करे।समय रात्रि 10 के बाद का होगा।आसन वस्त्र लाल।माला मुंगे की होगी।और आपका मुख उत्तर की और होगा।अपने सामने बजोट पर लाल वस्त्र बिछाये और उस पर माँ तारा का कोई भी विग्रह या चित्र स्थापित करे।अब विग्रह के बाई तरफ एक काले तील की ढेरी बनाये और उस पर भैरव के प्रतिक रूप में एक सुपारी स्थापित करे। और विग्रह के दाई तरफ शिवलिंग स्थापित कर।सर्वप्रथम गुरुपूजन कर साधना की आज्ञा ले,फिर गणेश पूजन करे।अब भैरव पूजन करे और गुड का भोग लगाये तील के तेल का दीपक लगाये और "ॐ अक्षोभ्य भैरवाय नमः " की एक माला करे।अब भगवान् शिव की सामान्य पूजा करे तील के तेल का दीपक लगाये और कोई भी फल भोग में अर्पित करे। और तारकेश्वर शिव के मंत्र का एक माला जाप करे " ॐ तारकेश्वर रुद्राय नमः ".अब माँ तारा की सामान्य पूजा करे और तील के तेल का दीपक लगाये और कोई फल अर्पित करे। हाथ में जल लेकर संकल्प ले की " में ये प्रयोग अपने आर्थिक कष्टों के निवारण के लिए कर रहा हु,है माँ आप मुझ पर कृपा करे " और जल जमीं पर डाल दे।अब निम्न मंत्र की 21 माला जाप करे।साधक चाहे तो अधिक माला भी कर सकता है पर कम से कम 21 करे। जाप पूर्ण होने पर पुनः प्रार्थना करे।इस तरह ये एक दिवसीय प्रयोग संपन्न हो जाता है। याद रखे भैरव शिव तथा माँ तारा के अलग अलग दीपक लगाना है।अगले दिन समस्त सामग्री जल प्रवाहित कर दे।तारा विग्रह तथा शिवलिंग पूजा घर में रख ले। इस साधना में कोई आवाज़ आदि आ सकती है पर ध्यान न दे पूर्ण समर्पण के साथ साधना करे।माँ सबका कल्याण करे।जय तारा 

मंत्र: ॐ स्त्रीम तारा तारिणी मम दारिद्र्य नाशय नाशय फट

1 comment:

  1. शिवलिंग स्थापित कैसे करें ? कृपया विधि बताएं|

    ReplyDelete