शक्ति रुद्राक्ष
शक्ति का अर्थ तो सभी जानते है. शक्ति रुद्राक्ष एक साधारण रुद्राक्ष से ही निर्मित किया जाता है. कुछ विशेष प्रक्रियाओं के करने के बाद रुद्राक्ष शक्ति रुद्राक्ष में परिवर्तित हो जाता है.अब सवाल उठता है की ये शक्ति रुद्राक्ष किस काम आता है ? तो जवाब ये है की ये शक्ति रुद्राक्ष माँ जगदम्बा की कई साधनाओं में काम आता है. जिस के ऊपर आप कई कई साधनाए सम्पन्न कर माँ शक्ति की कृपा प्राप्त कर सकते है. रुद्राक्ष एक ,और उस पर की जाने वाली साधनाए अनेक.
वागीश्वरी साधना
अश्वरूड़ा साधना
उच्छिष्ट चंडालिनी साधना
वनदुर्गा साधना
त्रिपुटा साधना
अघोरा साधना
पद्मावती साधना
भोगवती साधना
त्रिपुर सुंदरी साधना
अनंग्माला साधना
वाराही साधना
इन्द्राणी साधना
***********************************************
सामग्री:
पञ्च मुखी रुद्राक्ष,कुमकुम मिश्रित चावल,त्रि गंध,सामान्य पूजन सामग्री,निम्बू ,अनार,मिठाई,लाल पुष्प,पान का बीड़ा।
विधि:
इस रुद्राक्ष निर्माण हेतु श्रेष्ठ रात्रि है शिवरात्रि अगर ये संभव न हो तो,किसी भी शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को करे.समय रात्रि 11.30 से. आसन तथा वस्त्र लाल हो. दिशा उत्तर.अपने सामने बजोट पर लाल कपडा बिछाये।उस पर एक ताम्र पात्र रखे और त्रिगंध से उसमे बीज मंत्र' क्लीं ' लिखे और उस पर रुद्राक्ष को स्नान करवाकर स्थापित करे.अब गुरु पूजन तथा गणेश पूजन संपन्न करे.उसके बाद रुद्राक्ष का सामान्य पूजन करे लाल पुष्प चड़ाए,भोग में कोई भी मिठाई रखे.पान का बीड़ा,अर्पण करे.तील के तिलका दीपक लगये,हाथ में जल लेकर संकल्प ले की में ये साधना शक्ति रुद्राक्ष के निर्माण के लिये कर रहा हु भगवती जगदम्बा मेरी साधना को स्वीकार करे तथा मेरे रुद्राक्ष को शक्ति रुद्राक्ष में परिवर्तित कर दे. अब निम्न मंत्रो को पड़ते जाये और कुमकुम मिश्रित अक्षत रुद्राक्ष पर अर्पण करते जाए।
ॐ ह्रीं क्लीं शक्ति नमः
इसके बाद हाथ में निम्बू ले और ' ॐ शक्ति देवी शक्ति दात्री देव्ययी नमः' का 108 बार जाप करे और निम्बू को काटकर उसका रस रुद्राक्ष पर नीचोड़ दे.
.
और रुद्राक्ष माला से, निम्न मंत्र की 21 माला करे.
guru ga rudrakash kitne mukhi lena hai ?
ReplyDeleteशतायु जी जो साधना दी है क्या एक रुद्राक्छ से की जा सकती है मुझे वाराही साधना करनी है कृपया इसकी विधि बताये।
ReplyDeleteअत्यंत उपयोगी विधि विधान है, ये शक्ति रूद्राक्ष का..कोटि कोटि धन्यवाद
ReplyDeleteGuru ji aap ka mobile number mil sakta hai kya.....?
ReplyDeleteAgar milsakta hai to mere e mail per pls send kar dijye sanjeetsinghsehrawat@gmail.com
ReplyDelete