Thursday, 23 May 2013

अघोरेश्वर तंत्र बाधा निवारण प्रयोग


अघोरेश्वर तंत्र बाधा निवारण प्रयोग




वर्तमान में कई ऐसे मनुष्य है जो तंत्र बाधा से ग्रसित है।तंत्र बाधा के कारण प्रगति रुक जाती है।मनुष्य कितना ही परिश्रम कर ले,परन्तु उसकी मेहनत तंत्र बाधा के कारण सफल नहीं हो पाती है।तथा वो अपने जीवन के दुखो को भाग्य समझ कर बैठ जाता है।परन्तु क्या ये इसका हल है ? नहीं बिलकुल नहीं,हमें तंत्र बाधा को अपने जीवन से उठाकर बाहर फेक देना चाहिए।प्रस्तुत प्रयोग इसी विषय पर है।चाहे तंत्र बाधा पहाड़ जितनी बड़ी ही क्यों न हो,इस प्रयोग के माध्यम से मात्र एक रात्रि में ही वो समाप्त हो जाती है। तथा जीवन से समस्त बाधा का निवारण हो जाता है।
विधि : प्रयोग किसी भी अमावस्या या कृष्णा पक्ष की अष्टमी की रात्रि ११ बजे के बाद किया जा सकता है।आपके आसन वस्त्र काले हो यदि ये संभव न हो तो लाल आसन वस्त्र का प्रयोग भी किया जा सकता है।दक्षिण मुख होकर बैठ जाये,अपने सामने बाजोट पर एक काला वस्त्र बिछाये और उस पर एक स्टील की थाली रख दीजिये।उसमे काजल से लिखिए
हूं अघोरेश्वराय हूं
अब इस पर काले तील के ढेरी बना दीजिये और उस पर एक मिटटी का दीपक स्थापित करे दीपक में तील के तेल डालकर प्रज्वलित कर दीजिये।अब उसका सामान्य पूजन कीजिये और भगवान् अघोरेश्वर से सभी तंत्र बाधा के निवारण के लिये प्रार्थना करे,अब दीपक की लो पर ध्यान रखते हुए निम्न मंत्र का जाप करे,जाप रुद्राक्ष माला से करे तथा २१ माला जप करना अनिवार्य है।जप के बाद एक नीबू को काटकर दीपक के अन्दर निचोड़ दीजिये।और स्नान कर लीजिये।अगले दिन सुबह उसी काले कपडे में वो दीपक,काले तील,निम्बू का छिलका और माला बंधकर किसी निर्जन स्थान में रख आये,या जल में विसर्जित कर दीजिये पीछे मुड़कर न देखे।इस तरह ये एक दिवसीय प्रयोग आपके जीवन से तंत्र बाधा को समाप्त कर देगा।
मंत्र :
||हूं हूं अघोरेश्वराय तंत्र बाधा नाशय नाशय हूं हूं फट||
||HOOM HOOM AGHORESHWARAAY TANTRA BAADHA NAASHAY NAASHAY HOOM HOOM PHAT||
जय माँ

4 comments: