Tuesday, 21 May 2013

देह वज्रेश्वरी साधना


देह वज्रेश्वरी साधना



हम कई बार अच्छा आहार लेते है,अच्छा भोजन करते है जिससे की हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है।परन्तु कई ऐसे लोग है जिन्हें अच्छे आहार लेने के बाद भी शरीर कमज़ोर ही लगता है।शरीर में बल की कमी रहती है,वे स्वयं को बहुत कमज़ोर महसूस करते है।प्रस्तुत साधना साधक की शारीरिक तथा मानसिक दुर्बलता को दूर कर देती है।चाहे वो दुर्बलता कैसी भी क्यों न हो।पुरुष में पूर्ण पौरुष का जागरण हो जाता है।तथा वे स्वयं के अन्दर एक उर्जा का अनुभव करने लगते है।स्त्री को इससे सौंदर्य की प्राप्ति होती है।तथा एक विशेष लाभ ये है की जो बार बार बीमार होते है,उनकी ये समस्या का हल हो जाता है।और एक साधक के अन्दर साधनात्मक बल के साथ साथ शारीरिक बल होना अति आवश्यक है। अतः माँ वज्रेश्वरी की शरण में जाये,और प्राप्त करे वज्र की तरह देह तथा मन।

विधि: साधना किसी भी शुभ दिन शुरू की जा सकती है. नवरात्री,होली,पुष्य नक्षत्र आदि कभी भी की जा सकती है। या ये संभव न हो तो किसी भी पूर्णिमा,या शुक्रवार की रात्रि से आरम्भ करे।समय रात्रि १० के बाद का होगा,आसन वस्त्र लाल,दिशा उत्तर या पूर्व।सामने बजोट पर एक लाल वस्त्र बिछाये और माँ दुर्गा का कोई भी मूर्ति या चित्र स्थापित करे.गुरु पूजन करे,गणेश पूजन करे,माँ का सामान्य पूजन करे,घी का दीपक जलाये,भोग में गुड अर्पण करे. जो की नित्य आपको खाना है.अब संकल्प ले की में शारीरिक तथा मानसिक बल प्राप्त करने के लिये ये साधना कर रहा हु.अब अपने पास थोड़े सीके हुए चने रखे और मंत्र जाप आरम्भ करे,जाप मूंगा या रुद्राक्ष माला से करे.हर माला के बाद कम से कम ११ चने माँ के चरणों में रखे आप चाहे तो चरणों के पास कोई पात्र रख सकते है चने विग्रह से स्पर्श करके उसमे भी रखे जा सकते है.पर याद रखे कम से कम ११ चने हो इससे ज्यादा जितने चड़ा सके चड़ाए।जब २१ माला पूर्ण हो जाये तो चने संभल कर रख ले.नित्य यही क्रम रखे,साधना ११ दिन करे. साधना के बाद जितना भी चने एकत्रित हो उनमे से नित्य ५ चने सुबह उठकर ही खाले, खाने से पहले २१ बार मूल मंत्र का पाठ अवश्य करे.आप स्वयं अनुभव करने लगेंगे साधना का लाभ।

मंत्र: 
||ॐ वं वं वं वज्रेश्वरी मम वज्र देह,देहि देहि वं वज्रेश्वरी फट||
माँ सबका कल्याण करे जय माँ

9 comments:

  1. SARAL LEKIN ATI MAHATVAPOORN SADHNA HAI,SADHNA KE LIYE SHARIR KA SWASTH HONA BAHUT AAVASHYAK HAI,

    ReplyDelete
  2. Dear bhai,
    mujhe yogini sadhana ke bare kuch jaankari chahiye.. Please mujhe aapka email Id dijiye..mera email sunilbookface@gmail.com

    ReplyDelete
  3. Shatayuji pls clarify kijiye, pheli din arpit ki gaye channe khya hum doosre din se hi khana shuru kar sakte hai ,ya humme poore 11 din prayog karne ke baad hi Channne khaskte hai? Agar hum 21 mala 11 din mein na kar paye toh khya hum 11 mala ke hisab se 21 din tak kar sakte hain?

    ReplyDelete
  4. Sir can tantra shadhna help a human to grow taller to a height he desires?

    ReplyDelete
  5. ji ye spast rup se kaha gaya hai ki chane sambhal kar rakhe.. ewam sadhna ke bad jitne bhi chane ekatrit hue hai unhe nitya panch chane subah uth kar mool mantra ka 21 bar path karke mata ko pranam kar khaye :)

    ReplyDelete
  6. किरपा करके देह को पतला सुन्दर सुडौल बनांने का कोई मन्त्र बताये.

    ReplyDelete
  7. माँ विजेश्वरी की कोई और साधना हो तो बातये वो मेरी कुलदेवी है हिमाचल वाली माँ विजेश्वरी माता

    ReplyDelete
  8. Koi nukshaan to nhi hi sadhna sy

    ReplyDelete
  9. जय् गुरू देव

    ReplyDelete