Saturday, 1 March 2014

पारद विग्रह और एक योजना



 ॐ नमः शिवाय 

मित्रो कुछ दिनों से कई साधको के सतत सन्देश प्राप्त हो रहे है कि वे पारद विग्रहो पर साधना करना चाहते है,परन्तु पारद विग्रह महंगे होने के कारण वे उसे लेने में समर्थ नहीं है.क्युकी इतना धन एकत्रित ही नहीं हो पाता है कि विग्रह लिया जा सके.

प्रिय साधको सर्व प्रथम यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि पारद विग्रह इतने महंगे क्यों है ?

पारद के संस्कार कई मार्गो से किये जाते है.प्रत्येक विग्रह के निर्माण में पृथक पृथक संस्कारो का प्रयोग करना होता है.साथ ही  हर संस्कार के समय जिस विग्रह का निर्माण करना है उस विग्रह से सम्बंधित मंत्रो का सतत जाप किया जाता है.और जिस मार्ग से संस्कार किया जा रहा है उसी मार्ग से सम्बंधित सामग्रीओ का प्रयोग होता है.जब हम  कौल मार्ग से संस्कार करते है तो रक्त वर्णीय फलो के रस,सिन्दूर,रक्त पुष्प आदि कई ऐसी सामग्री होती है जिनके माध्यम से ये संस्कार किये जाते है.पारद के शोधन के समय से ही देवी कुरुकुल्ला के मंत्रो द्वारा पारद को ऊर्जावान करने का कार्य आरम्भ कर दिया जाता है.और प्रत्येक संस्कार में पृथक पृथक मंत्रो सामग्रीओं तथा विधियों का प्रयोग किया जाता है.जब अघोर मार्ग से संस्कार कि बारी  आती है तो अघोरेश्वर पूजन आदि संपन्न कर संस्कार किये जाते है.ठीक इसी प्रकार विहंगम मार्ग,सूत मार्ग,सूर्य मार्ग आदि कई मार्गो से पारद संस्कारित किया जाता है.तब जाकर पारद विग्रह के लिए तैयार होता है.इसके बाद विग्रह निर्मित करना।और उस मार्ग से प्राण प्रतिष्ठा करना जिस मार्ग से संस्कार किये गए है,ये क्रिया भी अत्यंत जटिल होती है.विशेषकर पारद काली का निर्माण सबसे कठिन माना जाता है.क्युकी इसमें अभिमंत्रित मुष्टि मारने पर कई बार काली विग्रह चटक जाता है.और साधक को पूरी क्रिया पुनः करना होती है.खैर इस विषय पर फिर कभी पूर्ण रूप से चर्चा करेंगे कि पारद काली निर्माण में ही कैसे साधक कि परीक्षा आरम्भ कर देती है.

अब आपका प्रश्न होगा  कि फिर बाज़ार में उपलब्ध पारद विग्रह इतने सस्ते क्यों है ?

मित्रो बाज़ार में उपलब्ध पारद विग्रह में और संस्कारित पारद विग्रह में उतना ही अंतर है  जितना अंतर स्वर्ण में तथा सोने का पानी चढ़ाये हुए गहने में होता है.बाज़ार में उपलब्ध विग्रह न तो संस्कारित पारद से निर्मित होते है ना ही सिद्ध होते है.और उनमे ९० % तक रांगा मिलाया जाता है.जो कि आपको पूर्ण फल प्रदान नहीं करता है.जबकि रस तंत्र के अनुसार किस विग्रह में कितना पारद होना चाहिए कितना स्वर्ण होना चाहिए ये सब रसतन्त्र ही  निश्चित करता है.साथ ही विग्रह को केवल एक साँचे में डालकर तैयार  नहीं कर दिया जाता है.इसकी भी एक अलग ही विधि होती है.पारद को शुद्ध कर संस्कारित करना और फिर विग्रह निर्मित कर प्राण प्रतिष्ठा करना इन सभी में अथक परिश्रम लगता है और पग पग पर कई प्रकार कि क्रियाएँ करनी पड़ती है.इसी कारण असली पारद विग्रह थोड़े महंगे होते है.

अब प्रश्न उठता है कि, क्या आम साधक इसे नहीं ले पायेगा ?

इस  मामले में एक बात हम स्पष्ट करना चाहते है कि पारदेश्वर को जहा जाना होता है चले जाते है.पारद काली को जहा स्थापित होना होता है वो हो ही जाती है.अब मूल चर्चा कि और आते है.आपमे  से कई साधको ने कहा कि हम कोई भी विग्रह इकट्ठी धन राशि जमा कराकर नहीं ले सकते है.क्युकी धन एकत्रित हो ही नहीं पाता है बार बार खर्च हो जाने के कारण हम  विग्रह ले ही नहीं पाते है.

इसलिए कुछ साधको को संस्था द्वारा किश्तो में पारद विग्रह उपलब्ध करवाये गए ताकि वे भी पारद विग्रहो पर साधना करने का सौभाग्य प्राप्त कर सके.किन्तु ऐसी व्यवस्था अब तक केवल कुछ साधको के लिए ही कि गयी थी.परन्तु तंत्र माह के इस पावन पर्व पर,ये सुविधा सभी साधको के लिए आरम्भ कि जा रही है.अब बताते है कि आपको करना क्या होगा।

आप जो भी विग्रह प्राप्त करना चाहते है.उसके लिए आप मेल के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते है.इसके बाद आप तय कर लीजिये कि आप कब कब कितनी राशि जमा करवा पाएंगे।ये भी आप मेल के माध्यम से निश्चित कर लीजियेगा।जब भी राशि जमा कराये उसकी रसीद कि स्कैन कॉपी मेल में ही भेज दिया करे.ताकि आपके द्वारा जमा कि गयी राशि कि जानकारी हमारे पास सुरक्षित रहे.और आप निश्चिन्त रहे आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये भी आप ही निश्चित करेंगे कि आप विग्रह कि राशि कितने किश्तो में जमा करेंगे।इस प्रकार प्रत्येक माह आप थोड़ी थोड़ी धन राशि हमारे पास जमा करवा सकते है.जैसे ही आपके इच्छित विग्रह कि धन राशि हमारे पास पूर्ण रूप से जमा हो जायेगी।आपका इच्छित विग्रह निर्मित कर आप तक सुरक्षित पंहुचा दिया जायेगा।इस प्रकार आप शुद्ध संस्कारित विग्रहो को प्राप्त कर पाएंगे।

मित्रो संस्था के द्वारा बनायीं गयी ये योजना आपको कितनी पसंद आएगी ये हम नहीं जानते है.परन्तु जो साधक वास्तव में पारद विग्रहों पर साधना करना चाहते है ये योजना उनके लिए तो वरदान स्वरुप ही है.अतः निर्णय  आपका है.आप सभी साधना मार्ग पर प्रगति पाये इसी कामना के साथ.

जय अम्बे 

अधिक जानकारी के लिए मेल करे.

sadhika303@gmail.com 

.................................................................................


1 comment:

  1. Sir i required parad kali vigrah, please send details on whatsapp 9833551110

    ReplyDelete