मनोकामना पूर्ति आनंद भैरवी साधना
मित्रो शीघ्र ही नवरात्र आरम्भ होने वाले है.यह समय साधको के लिए माँ की और से वरदान है.अतः इस समय में ऐसी कोई साधना की जाये जिससे लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो तथा माँ की और से रक्षा भी प्राप्त हो.प्रस्तुत साधना माँ आनंद भैरवी की है.माँ का यह स्वरुप सभी को आनंद देने वाला है.तथा समस्त रुके हुए कार्यो को गति प्रदान करने वाला है.इसके अतिरिक्त धन में आ रही बाधाओं को शांत करने वाला है.यह साधना आप २५ सितम्बर से आरम्भ करे,तथा ३ अक्टूबर को इसका समापन करे.यह समय इस साधना के लिए श्रेष्ठ है.साधक स्नान कर लाल वस्त्र धारण करे,तथा लाल आसन पर उत्तर की और मुख कर बैठ जाये।इस साधना को आप रात्रि १० के बाद ही करे.भूमि पर बाजोट रखकर उस पर लाल वस्त्र बिछा दे.अब इस पर एक अक्षत के ढेरी बनाकर उस पर " दस महाविद्या सिद्धि गोलक " को स्थापित करे.जिन साधको के पास यह गोलक नहीं है वे सुपारी स्थापित करे.अब गोलक अथवा सुपारी के आसपास १० छोटी सुपारी गोलाकार स्थिति में रख दे,यह दस महाविद्या का प्रतिक है.अब सर्वप्रथम गोलक तथा अन्य सभी सुपारियों का सामान्य पूजन करे.भोग में कोई फल अर्पित करे.शुद्ध घृत का दीपक प्रज्वलित करे.तथा अपनी किस मनोकामना की पूर्ति हेतु आप यह साधना कर रहे है संकल्प ले.इसके पश्चात निम्न मंत्र को पड़ते हुए गोलक पर अक्षत अर्पित करते जाये।ऐसा आपको १०८ बार करना होगा।अतः थोड़े थोड़े अक्षत अर्पित करे.
ॐ श्रीं आनन्दायै नमः
इस क्रिया के बाद एक कटोरी पास में रखे और उसमे निम्न मंत्र को पड़ते हुए २१ बार जल छोड़े।
हूं आनंद भोगिनी भैरवी हूं फट
इस जल को साधक को साधना के बाद नित्य पीना है.
अब रुद्राक्ष माला से निम्न मंत्र की २१ माला जाप करे।
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं श्रीं हूं हूं आनंद भैरवी हूं हूं फट
Om Aim Hreem Kleem Shreem Hoom Hoom Anand Bhairvi Hoom Hoom Phat
मंत्र जाप के बाद अग्नि प्रज्वलित कर घृत से १०८ आहुति प्रदान करे.यह पूरा क्रम नित्य आपको करना होगा।नित्य भोग आपको स्वयं ही खाना है.तथा साधना समाप्ति के बाद समस्त सामग्री प्रवाहित कर दे.गोलक को नमक मिश्रित जल में ३ घंटे के लिए डुबो दे और बाद में सुरक्षित रख ले ताकि।अन्य साधनाए इस पर की जा सके.जिन साधको ने सुपारी का प्रयोग किया है वे सुपारी का विसर्जन कर दे.माला का विसर्जन नहीं होगा।यह साधना आपकी किसी भी नैतिक मनोकामना को पूर्ण करने में सक्षम है.और उपरोक्त लाभ स्वतः प्राप्त हो जायेंगे।
जय अम्बे
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""