१. कोई न्यायालय में आपके खिलाफ मुकदमा चल रहा हो तो .
२. कोई शत्रु लगातार षड़यंत्र रच रहा हो तो.
३ . घर तथा परिवार का कोई अनिष्ट करना चाह रहा हो तो.
४. कार्य क्षेत्र में अधिकारी या सह कर्मी कोई कष्ट दे रहे हो तो.
५. निरंतर जीवन में बाधाए आ रही हो तो.
६ . आप पर या परिवार पर कोई तंत्र प्रयोग किया गया हो तो.
उपरोक्त सभी समस्याओ से मुक्ति दिलाता है ये,बगलामुखी प्रयोग।
आप ये प्रयोग किसी भी रविवार की रात्रि ११ बजे के बाद करे.आपके आसन वस्त्र पीले होंगे।तथा दिशा होगी दक्षिण।अपने सामने बाजोट पर पिला वस्त्र बिछा दे,और उस पर एक पिली सरसों की ढेरी बना दे.अब एक सुपारी लीजिये और उसे हल्दी से
ह्लीं बगलामुखी ह्लीं फट
HLEEM BAGLAMUKHI HLEEM PHAT
इसके बाद सुपारी की और देखते हुए स्थिर भाव से, निम्न मंत्र का बिना किसी माला के एक घंटे तक जाप करे.
हूं हूं ह्लीं ह्लीं हूं हूं फट
HOOM HOOM HLEEM HLEEM HOOM HOOM PHAT
HOOM HOOM HLEEM HLEEM HOOM HOOM PHAT
इसमें जप वाचिक होंगे।जब जाप पूर्ण हो जाये तब पुनः माँ से प्रार्थना करे.अगले दिन सरसों ,सुपारी,दीपक भोग भी उसी पीले वस्त्र में बांध कर,किसी निर्जन स्थान पर रख आये,और एक दीपक वहा जलाकर रख आये.य़े दीपक भी मिटटी का होगा और,तेल सरसों का होगा। हो सके तो समस्त सामग्री को जमीन में गाड देना चाहिए।और दीपक गाडी हुयी जगह के ऊपर जलाकर आना चाहिए।अन्यथा रख कर भी आ सकते है.प्रयोग के पहले गुरु गणपति पूजन अवश्य करे.माँ आपकी समस्त समस्याओका अंत करे.
!!जय माँ!!